शिकारीपुरा है येदियुरप्पा का गढ़
Zeenews logo
English   
Thursday, July 10, 2025 
Search
Follwo us on: Facebook Follwo us on: Twiter Follwo us on: google+ RSS Mail to us Mail to us
 

शिकारीपुरा है येदियुरप्पा का गढ़

 
 
शिकारीपुरा है येदियुरप्पा का गढ़शिकारीपुरा (कर्नाटक): कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की स्थिति शिकारीपुरा में काफी मजबूत प्रतीत होती है जहां वह एक नए रूप में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं । वह पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक विध्वंसकारी व्यक्ति तथा ‘‘किंग मेकर’’ जैसी दोहरी भूमिका निभाने की ख्वाहिश रखते हैं ।

राजनीतिक दिग्गज के रूप में वर्ष 2013 में उनका मिशन 2008 के ठीक विपरीत है । तब उनकी भूमिका दक्षिण में भाजपा की पहली सरकार बनाने की थी और इस बार वह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की भूमिका में हैं ।

येदियुरप्पा की विध्वंसकारी क्षमता का पता हाल में नगर निकायों के चुनाव परिणामों से चला जब उनके संगठन कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) की वजह से भाजपा की किरकिरी हो गई और इसका परिणाम भगवा पार्टी के घटिया प्रदर्शन के रूप में निकला ।

भाजपा के पूर्व दिग्गज की जड़ें शिमोगा जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र में काफी गहरी हैं जहां उन्होंने एक चावल मिल में एक क्लर्क के रूप में अपने करयिर की शुरूआत की थी । धीरे-धीरे वह मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए ।

उनके पारिवारिक क्षेत्र में संघर्ष येदियुरप्पा के लिए कोई गंभीर चुनौती नहीं है, जो अपने पूर्व मित्र और विश्वस्त कांग्रेस के शांतवीरप्पा गौड़ा के खिलाफ मैदान में हैं । भाजपा ने कभी कांग्रेस सदस्य रहे एस एच मंजूनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है ।

शिकारीपुरा के आरक्षित से सामान्य सीट में परिविर्तित होने के बाद से 1983 से 2008 तक, सिर्फ 1999 को छोड़कर येदियुरप्पा ने यहां छह बार जीत दर्ज की है । 2008 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा के खिलाफ बड़े अंतराल से जीत हासिल की थी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि होने के कारण बीते समय में उन्हें चुनाव अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं से अच्छी खासी मदद मिली, लेकिन अब उन्हें भाजपा से चार दशक का नाता खत्म होने के बाद खुद ही अपना महत्व साबित करना होगा ।

येदियुरप्पा के बिना शिकारीपुरा में भाजपा की साख भी गिरी है, जहां इसने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने से एक महीने पहले ही तालुक समिति गठित की थी ।

कांग्रेस ने येदियुरप्पा के खिलाफ शांतावीरप्पा गौड़ा को चुनाव मैदान में उतारकर रणनीतिक खेल खेला है जो एक अन्य लिंगायत नेता हैं । मैदान में 12 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा केजेपी के बीच नजर आता है ।

येदियुरप्पा ने कहा कि उनके गृहनगर के लोग निश्चित तौर पर उन्हें आशीर्वाद देंगे क्योंकि वह तालुक में कराए गए चहुंमुखी विकास में उनके योगदान को जानते हैं ।

उन्होंने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते मैंने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शिकारीपुरा को एक मॉडल नगर के रूप में विकसित किया । गौड़ा ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा ‘‘स्वार्थ और भ्रष्ट गतिविधियों’’ में शामिल रहे । उन्होंने कहा कि गौड़ा ने अकूत संपत्ति हासिल करने के लिए सत्ता का दुरूपयोग किया । मतदाता उन्हें क्षमा नहीं करेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे । (एजेंसी)






First Published: Thursday, April 25, 2013, 14:18

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
 


वीडियो

'कर्नाटक मे राहुल ने जिताया'

   
कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

 
'कर्नाटक में सरकार हमारी'

'कर्नाटक में सरकार हमारी'

अन्‍य वीडियो »

पसंदीदा सीएम

a a a
येदियुरप्‍पा जगदीश शेट्टार सिद्धरमैया
 
        

पोल

क्‍या येदियुरप्‍पा की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा?
 
       हां
       नहीं
       कह नहीं सकते
 
        

तस्‍वीरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013
कर्नाटक में एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।