पटनायक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

पटनायक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

भुवनेश्वर : ओड़िशा में बीजू जनता दल (बीजद) की सरकार के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को गिर गया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे विपक्षी पार्टी का बौद्धिक दिवालियापन करार दिया।

कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव 68 मतों से गिरने के बाद पटनायक ने कहा कि अविश्वास मत कांग्रेस के बौद्धिक दिवालियापन का प्रमाण है। विपक्षी पार्टी को जहां 26 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था, वहीं 95 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार आमट द्वारा प्रस्ताव पर मत विभाजन की मांग से पहले भाजपा के छह सदस्यों और उसके समर्थित एकमात्र विधायक प्रताप सारंगी ने सदन से वॉकआउट किया। मत विभाजन के बाद आमट ने कहा कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक प्रसाद हरिचंदन द्वारा मंत्री-परिषद के खिलाफ लाया गया अवश्विास प्रस्ताव पराजित हो गया है। इससे पहले, प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त जवाब देते हुए सदन के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि पिछले 14 सालों के दौरान बीजद सरकार यह साबित करने में कामयाब रही है कि वह विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और जनता का कल्याण चाहती है।

अक्षमता के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शांति एवं आत्मसम्मान के पक्ष में हैं। हम राज्य की जनता के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 22:46

comments powered by Disqus