Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 09:47

स्लेवियांस्क (यूक्रेन) : रूस समर्थक विद्रोहियों पर की गई कार्रवाई में यूक्रेन की सेना को बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान का सामना करना पड़ा। ऐसे हालात के बीच यूरोप और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने देश को गृह युद्ध के कगार से बाहर निकालने के मकसद से आखिरी कूटनीतिक कोशिशें तेज कर दी हैं।
बड़ी संख्या में सशस्त्र विद्रोहियों से मुकाबले में कम से कम चार यूक्रेनी सैनिक मारे गए जबकि 30 जख्मी हो गए। सह घटना स्लेवियांस्क शहर में हुई। इस बीच, रूस ने चेतावनी दी कि ऐसी हिंसा से यूरोप की शांति खतरे में पड़ रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 09:47