Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:20
कैपटाउन : दक्षिण अफ्रीका में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 18,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता विल्फ्रेड सोलोमन्स जोहानेस ने बताया कि सप्ताहांत में आई तेज बारिश के कारण जगह जगह बाढ़ आ गई जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए, भूस्खलन हुए और कैपटाउन शहर के आसपास बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
एसएपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार सोलोमन्स जोहानेस ने कल कहा, बाढ़ से करीब 18,000 लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रास्तों की सफाई और राहत कार्य जारी है। पुलिस के प्रवक्ता थेम्बिन्कोसी किनाना ने बताया कि कैपटाउन के पास स्टेलेनबोश में एक कार पुल से नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार दो महिलाओं में से एक की मौत हो गई और दूसरी बाढ़ के पानी में बह गई। दोनों महिलाएं चर्च जा रही थीं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग की प्रवक्ता चारलोट पॉवेल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को कैपटाउन शहर से करीब 44 किमी दूर समरसेट वेस्ट में एक नदी के किनारे टूटने से बाढ़ का पानी एक क्लीनिक में भर गया और बचाव कर्मियों ने वहां से 129 मरीजों को बचाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:19