रूस ने क्रीमिया में नए यूक्रेनी ठिकाने पर कब्जा किया

रूस ने क्रीमिया में नए यूक्रेनी ठिकाने पर कब्जा किया

रूस ने क्रीमिया में नए यूक्रेनी ठिकाने पर कब्जा किया कीव: रूस के सैनिकों ने आज क्रीमिया में एक नए यूक्रेनी ठिकाने पर कब्जा कर लिया । यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता व्लादिस्लाव सेलेनयोव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि सुबह के समय रूस के सैनिकों ने क्रीमिया के पूर्व के फेओदोसिया इलाके में नौसेना के ठिकाने पर धावा बोल दिया।

उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने हथगोले भी फेंके और भारी गोलीबारी की गई। सेलेनयोव ने कहा कि बाद में यूक्रेन के मरीन को लेकर रूस के वाहन जाते देखे गए। रूसी वाहनों पर सवार यूक्रेन के मरीन के हाथ बंधे हुए थे।

पिछले सप्ताह रूस ने क्रीमिया को अपने क्षेत्र में शामिल किया था और अब क्रीमिया में पूरा सैन्य नियंत्रण स्थापित कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 14:49

comments powered by Disqus