Last Updated: Friday, April 25, 2014, 09:54

वाशिंगटन : अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर मास्को का यह रवैया जारी रहता है तो यह न सिर्फ ‘बड़ी भूल होगी बल्कि बहुत ‘महंगी’ भूल भी होगी।
विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि रूसी सैनिकों की आज यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ने की धमकी के बाद मैं यह स्पष्ट कर दूं कि अगर रूस का रवैया नहीं बदला तो यह न सिर्फ ‘बड़ी भूल होगी बल्कि बहुत ‘महंगी’ भूल भी होगी। उन्होंने कहा कि रूसी नेताओं ने जिन विकल्पों को चुना, उसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया का असर रूसी अर्थव्यवस्था पर पड़ चुका है।
केरी ने रूस पर यूक्रेन में अस्थिर हालात पैदा करने की कोशिश के आरोप लगाते हुए कहा कि दुनिया यूक्रेन के साथ रहेगी। इसलिए मैं यह फिर कहूंगा कि बातचीत की गुंजाइश खत्म हो रही है। राष्ट्रपति पुतिन और रूस के सामने एक विकल्प है। अगर रूस स्थिति की तीव्रता को कम करने के रास्ते को चुनता है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय, हम सब इसका स्वागत करेंगे। अगर रूस ऐसा नहीं करता है तो विश्व यह सुनिश्चत करेगा कि रूस पर और दबाव बनाया जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 09:54