Last Updated: Friday, October 5, 2012, 09:18

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने गुरुवार को तुर्की और सीरिया से अधिकतम संयंम बरतने का अनुरोध किया।
उनके प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा, महासचिव ने सभी संबद्ध पक्षों से हिंसा त्यागने और अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया है।
उन्होंने आह्वान किया कि राजनीतिक समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।
दोनों देशों के बीच सीमा पर गोलीबारी के कारण तनाव बढ़ गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 08:48