Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 12:19

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में देना तभी सार्थक होगा जब अमेरिका उस पर सैन्य हमले की योजना रद्द कर दे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुतिन ने एक वक्तव्य में कहा कि निश्चित रूप से यह तभी सार्थक और सफल हो सकता है अगर हमें अमेरिका और उनके समर्थकों द्वारा सेना के इस्तेमाल की योजना को रद्द करने की सूचना मिले।
पुतिन ने कहा कि अगर सीरिया पर जबरन कार्रवाई की तैयारी होती है तो इसके लिए निरस्त्रीकरण का एकतरफ फैसला करना कठिन होगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश न सिर्फ सीरिया को रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में देने और इन्हें नष्ट करने के लिए सहमत देखना चाहता है बल्कि रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध के लिए उपयुक्त अंतर्राष्ट्रीय समझौता भी चाहता है।
उनके इस बयान से पूर्व रूस का दौरा कर रहे सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मौलेम ने कहा कि उनका देश अमेरिका के संभावित सैन्य हमले से बचने के लिए रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में रखने के रूसी प्रस्ताव से सहमत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 12:19