सीरियाई हवाई क्षेत्र से उड़ान नहीं भर सकेंगे तुर्की के विमान

सीरियाई हवाई क्षेत्र से उड़ान नहीं भर सकेंगे तुर्की के विमान

सीरियाई हवाई क्षेत्र से उड़ान नहीं भर सकेंगे तुर्की के विमान दमिश्क : सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र से तुर्की के विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध शनिवार मध्यरात्रि से लागू होगा। `बीबीसी` के अनुसार, दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम है। इससे पहले तुर्की ने सीरिया जा रहे विमान को इस दावे के आधार पर रोका था कि उसमें सीरिया की सेना के लिए रूस निर्मित हथियार ले जाए जा रहे हैं।

सीरिया ने तुर्की के दावों को झूठा करार देते हुए जब्त किए गए सामान को सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी। सीरिया के विदेश मंत्रालय कहना है कि अपने हवाई क्षेत्र से तुर्की के विमानों के परिचालन पर रोक उसके द्वारा उठाए गए ऐसे ही कदम का जवाब है।

तुर्की ने अभी इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा है कि अगर उसे सीरिया के नागरिक विमानों में सैन्य सामान होने का संदेह होता है, तो वह उन्हें आगे भी रोकेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 13:00

comments powered by Disqus