सुरक्षा परिषद में सीरिया के रासायनिक हथियारों पर वार्ता

सुरक्षा परिषद में सीरिया के रासायनिक हथियारों पर वार्ता

सुरक्षा परिषद में सीरिया के रासायनिक हथियारों पर वार्ता संयुक्त राष्ट्र : सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने संबंधी रूस समर्थित अमेरिकी योजना के एक प्रस्ताव पर वार्ता की। राजनयिकों ने बताया कि यदि रूस के साथ समझौता हो जाता है तो पश्चिमी देश इस सप्ताहांत सुरक्षा परिषद में मतदान कराने की मांग कर सकते हैं।

उधर, वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगेल ने कहा कि सीरिया के मुद्दे पर अमेरिका को अपना सैन्य विकल्प खुला रखना चाहिए।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 10:50

comments powered by Disqus