जर्मन महिला रेप केस में फंसे बिट्टी मोहंती को प्रेमिका ने दिया धोखा!-Jilted lover betrayed Bitti Mohanty?

जर्मन महिला रेप केस में फंसे बिट्टी मोहंती को प्रेमिका ने दिया धोखा!

जर्मन महिला रेप केस में फंसे बिट्टी मोहंती को प्रेमिका ने दिया धोखा!ज़ी न्यूज ब्यूरो

तिरूवनंतपुरम : जर्मन युवती के साथ बलात्कार का दोषी ओडिशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती का पुत्र बिट्टी मोहंती अपनी बुरी किस्मत के चलते छह साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।

रिपोर्टों में मंगलवार को कहा गया कि बैंक को भेजा गया एक अज्ञात पत्र बिट्टी की गिरफ्तारी का कारण बना। बिट्टी इस बैंक में अपनी असली पहचान छिपाकर पिछले नौ महीनों से काम कर रहा था। बैंक को पत्र मिलने के केरल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला है कि बिट्टी की एक महिला मित्र ने बैंक को पत्र लिखा था। वह महिला बिट्टी से प्रेम भी करती थी।

बिट्टी अपनी गिरफ्तारी तक त्रावणकोर स्टेट बैंक में ‘राघव राजन’ नाम से प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में काम कर रहा था। पत्र मिलने के बाद बैंक ने स्थानीय बैंक ने बिट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

बिट्टी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उसे राजस्थान ले जाएगी। सात साल पहले बिट्टी पैरोल तोड़कर राजस्थान से भागा था।

पुलिस ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे। वर्ष 2006 में 26 वर्षीय जर्मन महिला से बलात्कार करने के मामले में बिट्टी को सात वर्ष की सजा हुई थी।


First Published: Tuesday, March 12, 2013, 19:48

comments powered by Disqus