Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 22:27
चंडीपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव से पहले आज माकपा कार्यकर्ताओं से नंदीग्राम सहित अन्य स्थानों पर हमलों के आगे समर्पण नहीं करने को कहा। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार ‘नाकाम’ हो गई है।
माकपा नेता ने नंदीग्राम के पास एक कृषक सभा में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम सहित विभिन्न स्थानों पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है। हमारी पार्टी के कार्यालय पर हमले किये जा रहे हैं और कब्जा किया जा रहा है। पंचायत कोष के धन का गबन हो रहा है। क्या हम इसे स्वीकार करें? हम इसे खत्म होते देखना चाहते हैं।’
उन्होंने आगे की डगर कठिन होने की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार पिछले 19 महीने में अपने कार्य का प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और झूठे वादे कर रही है। हमें हर तबके तक पहुंचना होगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने गुजरे हुए समय को याद करते हुए कहा कि राज्य की वाम मोर्चा सरकार नंदीग्राम में एक और हल्दिया बनाना चाहती थी लेकिन लोगों के विरोध के चलते वह इस पर आगे नहीं बढ़ सकी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 22:27