Last Updated: Friday, January 4, 2013, 14:39

मुंबई : ‘सिंघम’ फिल्म की अभिनेत्री काजल अग्रवाल अभिनेता अक्षय कुमार के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अभिनेत्री का कहना है कि अक्षय के साथ स्पेशल चाभी में अभिनय करने पर उसे काफी कुछ सीखने को मिला ।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अग्रवाल ने एक स्कूल शिक्षिका और अक्षय कुमार की प्रेमिका की भूमिका अदा की है।
उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।
आने वाली फिल्म के 26 अभिनेताओं में काजल एक मात्र महिला कलाकार हैं। इन पुरूष अभिनेताओं में जिमी शेरगिल, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल हैं।
अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने बताया कि एक शिक्षका की भूमिका निभाना एक बेहतरीन अनुभव है। मैं हमेशा अपने स्कूल में कुख्यात थी और कॉलेज के दिनों में मेरे शिक्षकों ने मुझे काफी समय दिया।
अभिनेत्री काजल ने बताया कि यह फिल्म 80 के दशक पर आधारित है जिसमें मैंने काफी सामान्य भारतीय कपड़े पहने हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 14:39