Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 20:43
एक्शन से भरपूर अपनी हालिया फिल्म ‘राउडी राठौर’ की कामयाबी के बाद बॉलवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वह अपनी असल जिंदगी में ‘राउडी’ :उत्पाती: शब्द से जुड़ा होना पसंद नहीं करेंगे। ‘आज तक केयर अवार्ड्स’ में शरीक होने के लिए बीती रात राष्ट्रीय राजधानी आए अक्षय ने कहा कि असल जिंदगी सिनेमा से अलग है।