Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 12:05
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: शाहरूख खान और आमिर खान के साथ पहले रुपहले पर्दे पर रोमांस कर चुकी अनुष्का शर्मा अब सलमान खान के साथ सूरज बरजात्या की आने वाली फिल्म में रोमांस करेंगी। एक दैनिक की खबर के अनुसार, अनुष्का जल्द दबंग स्टार सलमान के साथ पर्दे पर दिखेंगी।
खबरों के अनुसार, इससे पहले बैंड बाजा बारात की स्टार सलमान के `किक` और `नो इंट्री` के सिक्वल में साथ आ रही हैं। लेकिन अनुष्का के शाहरूख के लिए प्रतिबद्धता के कारण ऐसा नहीं हुआ।
अगर मीडिया में आ रही खबरों की माने तो सलमान साजिद नाडियावाला की फिल्म `किक` और भाई सोहेल की फिल्म `मेंटल` के बाद आने वाली इस फिल्म को पूरा करेंगे। शायद यह फिल्म अक्टूबर में फ्लोर पर आ जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, बरजात्या ने अनुष्का शर्मा से इस फिल्म के लिए बात की, अनुष्का ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। सलमान खान 14 वर्षों के अंतराल के बाद इस जरिये बरजात्या की फिल्म में काम करेंगे। इससे पहले, सलमान ने उनकी फिल्म `हम साथ साथ हैं` में काम किया था।
दूसरी ओर, अनुष्का शर्मा करीना कपूर के बाद दूसरी अभिनेत्री है जो तीनों खान के साथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री बनेंगी।
अनुष्का जिसने यश चोपड़ा की फिल्म `रब ने बना दी जोड़ी` में शाहरूख के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अभी आमिर के साथ `पीके` में काम कर रही है।
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 12:05