वेलकम बैक` में अक्षय की जगह पर काम करेंगे जॉन अब्राहम-John Abraham signs `Welcome Back`, says Akshay happy for him

वेलकम बैक` में अक्षय की जगह पर काम करेंगे जॉन अब्राहम

वेलकम बैक` में अक्षय की जगह पर काम करेंगे जॉन अब्राहममुम्बई: अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म `वेलकम` के अगले संस्करण में अक्षय कुमार का स्थान लिया है और उनके मुताबिक, अक्षय उनके लिए काफी खुश हैं। 2007 की इस फिल्म में अक्षय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

40 वर्षीय जॉन ने टेलीविजन धारावाहिक `बड़े अच्छे लगते हैं` के सेट पर फिल्म `शूटआउट एट वडाला` के प्रोमोशन के दौरान कहा, "अक्षय मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मैं उनके साथ जो कुछ भी करता हूं उसकी खास कर काफी चर्चा होती है। जब मैंने उन्हें `वेलकम बैक` में काम करने की जानकारी दी तो वह मेरे लिए काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छी फिल्म थी और तुम्हें यह करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत कहानी है, बच्चे इसे पसंद करेंगे और मैं इस पर अपनी नजर बनाए हुए हूं।" माना जा रहा है कि जॉन ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये मेहनताना लिया है।

उन्होंने कहा, "जहां तक पैसे की बात है, मैं पैसे के बारे में बात नहीं करता क्योंकि मुझे यह महत्वपूर्ण नहीं लगता। मैं पैसे लेता हूं क्योंकि मैं इसके योग्य हूं। लेकिन मैं इसे परोपकार के कार्य में देता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है।" जॉन फिलहाल 3 मई को प्रदर्शित हो रही उनकी फिल्म `शूटआउट एट वडाला` के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 17:27

comments powered by Disqus