Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:44
यूनान के प्राचीन शहर ओलंपिया स्थित हीरा के मंदिर के भग्नावशेषों से अपना सफर शुरू करने वाली ओलंपिक मशाल दुनिया की सैर पर है। दर्पण की मदद से सूर्य की किरणों की तेज से प्रज्जवलित होने वाली यह मशाल ओलंपिक खेलों के आगाज से महीनों पहले अपनी यात्रा खत्म कर मेजबान शहर में पहुंचती है।