Last Updated: Friday, November 29, 2013, 18:37
इसरो की योजना के मुताबिक यदि सब ठीक रहा तो भारत का मंगल आर्बिटर यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से शनिवार मध्यरात्रि के कुछ देर बाद 300 दिनों की यात्रा पर दूर अंतरिक्ष में ‘लाल ग्रह’ के लिए निकल जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 1 दिसंबर रात को एक जटिल ट्रांस मार्स इजेंक्शन (टीएमआई) के लिए तैयार है।