Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 16:36
पृथक तमिल ईलम पर जनमतसंग्रह के सुझाव का स्वागत करने के दो दिन बाद द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका में तमिलों का रक्तपात और कुर्बानियां बर्बाद नहीं जायेंगी और एक दिन पृथक राष्ट्र अस्तित्व में आएगा।