Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 23:56
जेट एयरवेज तथा एतिहाद एयरवेज के बीच 2,069 करोड़ रुपये का बहुप्रचारित सौदा अंतत: आज सिरे चढ़ गया। इस तरह से नरेश गोयल देश के पहले विमानन कंपनी प्रवर्तक बन गए हैं जिन्होंने हिस्सेदारी बेचकर विदेशी निवेश जुटाया है। सौदे में जेट एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी आबू धाबी की एतिहाद एयरवेज को बेची गई है।