Last Updated: Friday, May 4, 2012, 13:55
मोटे और 'टाइप-2' प्रकार के मधुमेह से पीड़ित लोग अब बड़ी आसानी से दिल के दौरे के खतरे को कम कर सकते हैं। एक नए के अनुसार अगर ऐसे लोग अपना वजन छह किलोग्राम तक भी घटाते हैं, तो उनकी धमनियों की कठोरता 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है।