Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:46
भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि देश और दुनिया दोनों मान चुके हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नौ साल के शासन में देश की छवि, अर्थव्यवस्था, विकास और साख सबको ‘बट्टा’ लगा है इसलिए उन्हें अब अपने पद से हट जाना चाहिए।