Last Updated: Friday, November 2, 2012, 09:30
अभिनेता सीन बेन को लगता है कि डेनियल क्रेग अब तक के सर्वश्रेष्ठ जेम्स बॉन्ड सितारों में से एक हैं। वर्ष 1995 की सुपरहिट ‘गोल्डन आई’ (बॉन्ड श्रृंखला) में खलनायक एलेस ट्रेवेल्यान की भूमिका निभा चुके सीन बेन ने कहा कि क्रेग हमशा से ही शानदार अभिनेता रहे हैं।