Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 23:03
श्रीलंकाई संविधान के 13वें संशोधन के भविष्य पर चिंता जताते हुये तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को भारत से ‘साहसिक रुख’ अपनाने का आह्वान किया और कहा कि वह एक ‘निष्क्रिय दर्शक’ नहीं बने रह सकता। इस संशोधन में प्रांतों को कुछ अधिकार हस्तांतरित करने पर सहमति दी गई है।