Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 11:31
असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासन जिलों के दो जिलों में शनिवार को नौ और शव मिलने के साथ ही बीटीएडीसी में बृहस्पतिवार से एनडीएफबी- सोंगबजित के उग्रवादियों की हिंसा मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि इस आतंकी हमलों के डर से इलाके में करीब 40 हजार लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है।