Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 20:56
जाते-जाते यह वर्ष अमेरिका को ऐसा घाव दे गया है जिसकी चुभन लंबे समय तक महसूस की जाएगी। 14 दिसंबर को न्यूटाउन के सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल में एक सिरफिरे युवक ने 20 बच्चों सहित 27 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। क्रिसमस की तैयारी में जुटा अमेरिकी समाज सहित पूरी दुनिया इस जघन्य घटना पर स्तब्ध और गमगीन है।