Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 14:57
पर्यावरण मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने आज स्पष्ट किया कि उस परियोजना को पर्यावरण मंजूरी नहीं दी जाएगी उसका स्थानीय पंचायतों द्वारा विरोध किया जाता है। मोइली का यह बयान, ओड़िशा में नियामगिरि में वेदांता की 1.7 अरब डालर की बाक्साइट खनन परियोजना को मंजूरी खारिज किए जाने के मद्देनजर आया है।