Last Updated: Friday, July 13, 2012, 21:21
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने बागपत जिले की असरा ग्राम पंचायत द्वारा 40 साल से कम उम्र की महिलाओं को हाट में जाने तथा घर से बाहर मोबाइल फोन पर बात करने से रोकने सम्बन्धी निर्णय को निजी फैसला बताते हुए कहा कि किसी निर्णय से कानून का उल्लंघन होने पर सरकार और कानून अपना काम करेगा ।