Last Updated: Monday, August 5, 2013, 14:15
पिछले करीब दो माह से कथित रूप से लापता सेना की महिला चिकित्सक को उसके बच्चों समेत मुंबई से बरामद कर लिया गया है। यहां कैंट फील्ड अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉ. रहमानी खान को बहकाकर ले जाने और बंधक बनाकर रखने की रिपोर्ट गत 27 मई को उनके पति दानिश चौहान ने लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई थी।