Last Updated: Sunday, May 19, 2013, 16:27
गर्भवती रियलिटी स्टार किम करदाशियां के लिए उनकी बहनों ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके लिए भेजे गए निमंत्रण में बैले नृत्य करती एक गुड़िया को देख कर यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि क्या वह एक बिटिया को जन्म देने जा रही हैं।