Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:49
दिल्ली पुलिस ने आज यहां की एक अदालत में वसंत कुंज के एक घर में अपनी मालकिन के हाथों कथित रूप से यातनाओं की शिकार लड़की के बयान पेश किये। ये बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किये गये थे और इसमें पीड़ित ने दर्द की पूरी कहानी बयां की थी।