Last Updated: Friday, December 9, 2011, 14:29
भारतीय टेस्ट टीम को आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुक्रवार को एक और करारा झटका लगा जब कमर के दर्द से जूझ रहे तेज गेंदबाज वरुण एरोन टीम से बाहर हो गए । उनकी जगह विनय कुमार को टीम में जगह दी गई है। एरोन की चोट का कल ही पता चला।