Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 23:24
सर्वोच्च विश्व वरीय शतरंज मास्टर नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को नौंवी बाजी में मात देकर विश्व चैम्पियनशिप बनने की ओर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। कार्लसन ने गुरुवार को फिडे शतरंज विश्व चैम्पियनशिप की नौंवी बाजी में आनंद को 28 चालों में मात देकर तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली।