Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 14:03
जब आप मेट्रो स्टेशन पहुंचते हैं तो ‘खिला कमल’ आपका स्वागत करता नजर आता है और जब आप सड़क पर खड़े होते हैं तो विज्ञापन पट्टिका पर बना ‘विशाल हाथ’ आपका स्वागत करता नजर आता है, वहीं ‘झाड़ू’ के जरिए ‘सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान’ की अपील नजर आ जाती है।