Last Updated: Monday, December 5, 2011, 13:51
हर बच्चा अपने आप में अनोखा होता है। उसके अंदर सृजन की,कुछ बनाने,कुछ नया करने की असीम संभावनाएं छिपी होती हैं।किसी में गाने,किसी में अभिनय तो किसी में लेखन या चित्र बनाने की। कोई खेलने में तो कोई पढ़ने में आगे। किसी बच्चे का मन चीजों को तोड़ फोड़ कर उन्हें नया आकार देने में लगता है।