Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 21:58
भारत ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी को जायज ठहराने वाले अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा पर गुरुवार को पलटवार करते हुए उन पर भारतीय कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और जोर दिया कि राजनयिक की गिरफ्तारी राजनयिक छूट के बारे में विएना संधि के अनुरूप नहीं थी।