Last Updated: Monday, January 14, 2013, 10:17
पाकिस्तान सरकार ने अशांत प्रांत बलूचिस्तान की सरकार भंग कर वहां गवर्नर का शासन लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने, प्रांतीय सरकार को बर्खास्त करने और क्वेटा को सेना के नियंत्रण में दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हजारा शिया नेताओं के साथ लंबी बातचीत के बाद कल देर रात यह घोषणा की।