Last Updated: Monday, January 27, 2014, 21:18
मुंबई का महालक्ष्मी रेसकॉर्स सोमवार को ऐतिहासिक घटना का गवाह बना। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लोगों के अनुरोध पर मशहूर देशभक्ति गीत `ऐ मेरे वतन के लोगों` की कुछ पंक्तियां गाकर भावविभोर एवं मंत्रमुग्ध कर दिया।