Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 02:09
पाकिस्तान ने 2012.13 के लिए अपना रक्षा बजट शुक्रवार को करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ाकर 545 अरब रुपये कर दिया। संसद में पेश आधिकारिक बजट दस्तावेज में कहा गया है कि रक्षा क्षेत्र के लिए 545 अरब रुपये आबंटित किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष के लिए 495 अरब रुपये था।