Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 22:29
तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में हुई अभूतपूर्व हाथापाई की निंदा करते हुए कांग्रेस ने सीमांध्र से अपने सांसद एल राजगोपाल के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी सजा का समर्थन करते हुए कहा कि यदि इस इस तरह के अंदरूनी हमले का दोहराव होता है तो इससे लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।