Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 09:34
नागरकोइल के पास तमातुकोनम में चुनाव अधिकारियों ने तमिलनाडु के वन एवं पर्यावरण मंत्री के टी पचैमल के आवास पर इस सूचना के आधार पर छापा मारा किया वहां पर मतदाताओं को धन बांटा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यद्यपि छापेमारी के दौरान अधिकारी कोई नोट जब्त नहीं कर पाए।