नागरकोइल : नागरकोइल के पास तमातुकोनम में चुनाव अधिकारियों ने तमिलनाडु के वन एवं पर्यावरण मंत्री के टी पचैमल के आवास पर इस सूचना के आधार पर छापा मारा किया वहां पर मतदाताओं को धन बांटा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यद्यपि छापेमारी के दौरान अधिकारी कोई नोट जब्त नहीं कर पाए।
इसी तरह की सूचना पर चुनाव अधिकारियों ने गत 19 अप्रैल को तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पनीरसेलवम के तेनी जिला स्थित फार्म हाउस में प्रवेश कर रहे और वहां से निकलने वाले वाहनों की जांच की थी लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:34