Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:01
फिल्म `द डार्क नाइट राइजेज` के प्रीमियर के दौरान गोलियां चलाकर 12 लोगों को मार डालने वाला संदिग्ध बंदूकधारी जेम्स होल्म्स कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में हत्या के करीब एक दर्जन आरोपों से जूझ रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, होल्म्स पर जो आरोप हैं उसकी सजा सिर्फ मौत ही हो सकती है।