Last Updated: Monday, April 21, 2014, 23:07
नासा ने चांद के बारे में और गहन खोज के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया रोबोट एलएडीईई (लूनर एटमोसफेयर एण्ड डस्ट एनवायरमेंट एक्सप्लोरर) को नष्ट कर दिया है। एलएडीईई प्रोजेक्ट के वैज्ञानिक रिक एल्फिक के मुताबिक पिछले हफ्ते एलएडीईई को एक सुनियोजित मिशन के तहत चांद की सतह से 5700 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराया गया। जिसके बाद यह चकनाचूर हो गया।