Last Updated: Friday, August 16, 2013, 20:46
दार्जीलिंग में शुक्रवार को एक नई समिति का गठन किया गया है, जिसने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के लिए 19 अगस्त से पांच दिन के नए आंदोलन की घोषणा की है और ‘जनता कर्फ्यू’ कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘घर बितराई जनता’ (लोग घर के अंदर) कर दिया है।