Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 09:02
गुजरात के भरूच जिले में 26 वर्षीय एक विवाहिता से कथित तौर पर आठ व्यक्तियों ने दो महीने में तीन बार बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि झागडिया तालुका के हालोद गांव निवासी महिला ने भरूच जिले के झागडिया पुलिस थाने में सोमवार को आठ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।