रेखा, अक्षय कुमार की मुरीद हुईं दीपिका पादुकोण

रेखा, अक्षय कुमार की मुरीद हुईं दीपिका पादुकोण

रेखा, अक्षय कुमार की मुरीद हुईं दीपिका पादुकोणज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : अदाकारा दीपिका पादुकोण अब अभिनेत्री रेखा और अभिनेता अक्षय कुमार की मुरीद हो गई हैं। यही नहीं उनके ड्रेसिंग को लेकर दीपिका ने जमकर तारीफ की।

दीपिका ने कहा कि वह रेखा और अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ लिबास वाली हस्तियां मानती हैं। दीपिका ने यहां एक फैशन ब्रांड के साथ अपनी क्लाथिंग लाइन लांच की।

एक डिजाइनर के तौर पर आगाज करने वाली दीपिका ने कहा कि मुझे रेखा के कपड़े पहनने का अंदाज अच्छा लगता है, वह कपड़े वैसे ही पहनती हैं, जैसा कि वह चाहती हैं। पुरुषों में मुझे अक्षय सर्वश्रेष्ठ लिबास वाले लगते हैं। कपड़े पहनने में अपनी सहजता की वजह से वह अच्छे दिखते हैं। उनकी काया एथलीटों वाली है और इस वजह से वह जिस तरह कपड़े पहनते हैं, उनका प्रभाव बढ़ जाता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, April 11, 2014, 10:01

comments powered by Disqus