मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा और कांग्रेस में टिकट वितरण पर असंतोष फूटा

Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 21:51

मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये टिकट न मिलने पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से आज यहां अपने-अपने दलों के प्रति भारी असंतोष का इजहार किया गया।

‘नोटा’ पर वोटरों की गोपनीयता रखी जाए : चुनाव आयोग

Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 15:06

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) के विकल्प के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि नोटा का उपयोग यदि कोई मतदाता करना चाहता है तो मतदाता के इस निर्णय की गोपनीयता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

दिग्विजय के बेटे, अर्जुन सिंह के दामाद को मिला टिकट

Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 00:02

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के अमेरिका में पढ़े बेटे जयवर्धन सिंह और दिवंगत नेता अर्जुन सिंह के दामाद भुवनेश्वर सिंह के नामों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को घोषित 82 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी गयी है।

मप्र में शिवराज सहित 220 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

मप्र में शिवराज सहित 220 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 22:00

मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के आज चौथे दिन विभिन्न जिलों में 220 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे भरे।

1985 से MP, MLA का चु्नाव लड़ रहे चौधरी को उम्मीद कभी न कभी जीतेंगे

Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 16:39

पिछले 28 वर्षों से लगातार चुनाव लड़ रहे जिले के एक व्यक्ति को आशा है कि उसे कभी न कभी सफलता तो मिलेगी और वो सुबह अवश्य आयेगी। जिले के ब्यावरा नगर के बलवीर सिंह चौधरी वर्ष 1985 से विधानसभा तथा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

टिकट को लेकर मप्र में सत्तारूढ़ भाजपा में फैला असंतोष

Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 15:36

मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 230 में से सत्तारूढ़ भाजपा के 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते हुए असंतोष और बगावत की आवाजें बुलंद होने लगी हैं।

मप्र भाजपा में असंतोष गहराया, मंत्री का पार्टी से इस्तीफा

Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 23:47

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर उपजा असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहां प्रदेश भाजपा कार्यालय पर हंगामा किया, वहीं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री देवी सिंह सैयाम ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

दिग्विजय सिंह के बेटे ने राघौगढ़ से नामांकन भरा

Last Updated: Friday, November 1, 2013, 18:40

मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।

मप्र भाजपा के 147 उम्मीदवारों की सूची जारी, बुधनी से लड़ेंगे शिवराज

Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 22:49

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में 24 युवा, 18 महिला, 19 अनुसूचित जाति और 30 जनजातीय वर्ग के उम्मीदवारों को जगह मिली है।

`मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास ही रहेगी सत्ता`

`मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास ही रहेगी सत्ता`

Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 09:57

एक ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में भाजपा सत्ता में बनी रह सकती है। सीएसडीएस की ओर से कराए गए एक सर्वे में दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को 61-71 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16-24 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

पिछले चुनाव के नतीजे

  • मध्य प्रदेश
  • (230/230) सीट
  • mp
  • पार्टी
  • बीजेपी
  • कांग्रेस
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 143
  • 71
  • 7
  • 9

चुनावी कार्यक्रम

  • मध्य प्रदेश
  • 230 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Nov 25
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशिवराज सिंह चौहान
aज्योतिरादित्य सिंधिया
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?