बात करना बंद करे, कदम उठाना आरंभ करे रूस: अमेरिकी उपराष्ट्रपति

बात करना बंद करे, कदम उठाना आरंभ करे रूस: अमेरिकी उपराष्ट्रपति

 बात करना बंद करे, कदम उठाना आरंभ करे रूस: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कीव : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज रूस से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह बात करने का नहीं, बल्कि कदम उठाने का समय है ताकि यूक्रेन में तनाव को कम किया जा सके। इससे पहले बाइडेन ने यूक्रेनी प्रधानमंत्री आर्सेनियव यात्सेनयुक के साथ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्को पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों को सरकारी इमारतें एवं सुरक्षा चौकियों को खाली करने के लिए प्रोत्साहित करे।

उन्होंने कहा, अब रूस को बिना देर किए कदम उठाने की जरूरत है। हम इस तरह के रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यात्सेनयुक ने रूस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि किसी देश को ‘हथियारबंद दस्यु’ की तरह काम करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। बाइडेन ने यूक्रेन के नेताओं से आज कहा कि अमेरिका ‘अपमानजनक धमकियों’ के खिलाफ उनके साथ खड़ा है और भ्रष्टाचार को मिटाने को कहा क्योंकि उनकी सरकार को फिर से पुनर्निमाण करना है।

यूक्रेन में संकट शुरू होने के बाद से अमेरिकी अधिकारियों के सबसे उच्च स्तरीय दौरे में बाइडेन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से समर्थन का संदेश लेकर आए हैं। बाइडेन ने कहा, अखंड यूक्रेन के सृजन और अपने अधिकारों को अपने पास लाने का अवसर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 23:08

comments powered by Disqus