Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 23:21

सिम्फरोपोल (यूक्रेन) : रूस में शामिल होने के विषय पर जनमत संग्रह से पहले क्रीमिया प्रांत के सांसदों ने आज स्वतंत्र राष्ट्र के पक्ष में मतदान किया जबकि वाशिंगटन ने मास्को के साथ वार्ता से इनकार कर दिया। अमेरिका और रूस के बीच पैदा वर्तमान स्थिति को शीतयुद्ध के बाद सबसे ज्यादा तनावग्रस्त कहा जा रहा है।
कीव के पश्चिम देश समर्थित नये नेताओं की अलगाववादी क्षेत्र पर पकड़ और ढीली हो गई जब क्रेमलिन समर्थित बंदूकधारियों ने क्रीमिया के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण टावर पर कब्जा कर लिया और मास्को से आने और वहां जाने वाली उडान को छोड़कर सभी फ्लाइट रद्द कर दी गईं।
पिछले कई दशकों में यूरोप का सबसे बड़ा संकट ऐसे समय बढ़ गया जब यूक्रेन के अपदस्थ राष्ट्रपति विक्तोर यानुकोविच ने रूस से कीव लौटने का संकल्प लेते हुए घोषित किया कि वह अब भी यूक्रेन के राष्ट्रप्रमुख हैं। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के दौरे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संभावित मुलाकात से इंकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 23:21